सोशल संवाद / जमशेदपुर : चुनाव को लेकर आज प्रत्याशी सुरेश शर्मा ‘लिप्पू’ ने मानगो और गोलमुरी क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने मारवाड़ी समाज के लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं, समस्याओं तथा अपेक्षाओं को आत्मीयता से सुना और समाधान हेतु अपना संकल्प दोहराया।
यह भी पढे : बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले हुमायूं कबीर को एसबीआई का नोटिस
लिप्पू शर्मा ने कहा कि वे बचपन से ही मारवाड़ी समाज की निःस्वार्थ सेवा में लगे रहे हैं। चाहे मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा, सिंहभूम वाणिज्य एवं उद्योग मंडल, या अन्य सामाजिक एवं सार्वजनिक मंच — हर क्षेत्र में उन्होंने दिन-रात समाजहित के लिए कार्य किया है। बाबा श्याम के आशीर्वाद से वे रक्तदान, जलसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, व्यापार, उद्योग तथा समाजसेवा के अन्य सभी क्षेत्रों में सदैव तत्पर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाली पीढ़ियों में मारवाड़ी भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए वे मारवाड़ी फ़िल्म महोत्सव के माध्यम से लगातार प्रयासरत हैं। अपने कार्यकाल में मारवाड़ी सम्मेलन जुगसलाई शाखा के द्वारा उन्होंने गणगौर एवं होली पर कई प्रभावी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एकजुटता का संदेश दिया।

आज के जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से पुनीत काँवटिया, अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, विजय आनंद मूनका, उमेश खिरवाल, बबलू अग्रवाल ‘मिनी’, मोहित मूनका, मंटू अग्रवाल, मयूर संघी, दीपक चैतानी, अमित संघी, कुशल गणेरीवाल, अनिल भलोटिया ‘टोनी’, अमित अग्रवाल ‘मोनू’, सन्नी संघी, अमिष अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।
मानगो क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिन प्रतिष्ठित स्थानीय जनों ने सहभागिता दर्ज कराई, उनमें शिवप्रकाश शर्मा, मनोज केजरीवाल, ललित डांगा, दीपक पटवारी, जीतेंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे। गोलमुरी क्षेत्र के भ्रमण में कैलाश अग्रवाल (विधि विशेषज्ञ), कमल लद्धा, राजेश अग्रवाल, बॉंटी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, आनंद गोयल, विशाल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल एवं अन्य कई सम्मानित जन उपस्थित रहे।
लिप्पू शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति संवेदनशील बनाना है। वे पूर्ण समर्पण, निष्ठा और सेवा-भाव के साथ अपने संकल्प को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।








