January 22, 2025 11:50 pm

सूर्यकुमार बने कैमरामैन लोगों से पूछे मजेदार सवाल

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सूर्यकुमार यादव का है. इस वीडियो में सूर्या अपनी पहचान छिपाकर लोगों से टीम इंडिया के परफॉर्मेंस के बारे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वह फूल स्लीव की शर्ट में कैप, मास्क और चश्मा लगाए मुंबई की मरीन ड्राइव में घूमते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो की शुरुआत में वह यह बताते हैं कि उन्होंने फूल शर्ट इसलिए पहना है ताकि उनके टैटूस से लोग उन्हें पहचान न जाएं. वह कैप, मास्क और चश्मा भी पहचान छिपाने के लिए ही लगाते हैं. उनका लूक कुछ इस तरह हो जाता है कि उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी उन्हें पहचान नहीं पाते हैं. जडेजा उन्हें देखकर यह भी कहते हैं वह बिल्कुल जहर लग रहे हैं.

बता दें कि सूर्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हिस्सा हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में अपनी अबतक सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में सूर्या ने 49 रनों की अहम पारी खेली थी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण