सोशल संवाद /डेस्क : आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार की स्थिति से वापसी की और मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपने घर पर पहली जीत की। मुंबई इंडियंस एक समय लग रहा था कि आसानी से जीत जाएगी लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए तिलक वर्मा ने टीम की लुटिया डुबोने का काम किया।
ये भी पढ़े :हैदराबाद के खिलाड़ी ने दोनों हाथों से गेंदबाजी करके सभी को कर दिया हैरान , रच दिया इतिहास
तिलक अपनी पारी में बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे और जिसकी वजह से रन रेट लगातार बढ़ता गया और फिर इस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर से पहले खुद ही मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया। इस तरह तिलक मौजूदा सीजन में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। जैसे तिलक को बाहर बुलाया गया डगआउट में बैठे सूर्य कुमार यादव चौंक गए।
इस फैसले पर उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की। उसी समय सपोर्ट स्टाफ का कोई व्यक्ति आकर उनके कान में कुछ समझा रहा था। हालांकि इसके बावजूद सूर्यकुमार इस फैसले से खुश नहीं थे। मैच समाप्त होने के बाद भी सूर्यकुमार काफी अपसेट दिखाई दिए और लगातार वो किसी एक चीज को लेकर बात कर रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है MI जब स्कोर का पीछा कर रही थी तब नौवें ओवर में तिलक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा गया था।
शुरुआत से ही वह काफी फंसे हुए दिख रहे थे। एक छोर से सूर्यकुमार लगातार रन बना रहे थे लेकिन दूसरे छोर से तिलक वर्मा लगातार संघर्ष कर रहे थे। जब तक सूर्यकुमार खेल रहे थे तब तक तो ये मुंबई को अधिक पता नहीं चला लेकिन उनके आउट होते ही तिलक का संघर्ष टीम पर भारी पड़ने लगा।
जब तिलक को मैदान के बाहर बुलाया गया तब वह 23 गेंदों में केवल 25 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके बल्ले से केवल दो चौके ही निकल पाए। लगातार बड़े शॉट्स की दरकार होने की स्थिति में MI ने तिलक को बाहर भेजा और उनकी जगह मिचेल सैंटनर को बुलाया। हालांकि इसके बाद भी टीम को जीत नहीं मिल पाई और वे अंतिम दो ओवर में 29 रन नहीं बना सके।