---Advertisement---

स्वच्छता ही सेवा 2025 का शुभारंभ – मंदिरों एवं पूजा पंडालों से पुष्प कचरा संग्रहण हेतु विशेष वाहन बेड़े को हरी झंडी

By Muskan Thakur

Published :

Follow
स्वच्छता ही सेवा 2025 का शुभारंभ

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान का शुभारंभ आज जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी (IAS) एवं उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) कृष्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय एवं उप नगर आयुक्त ने मंदिरों एवं पूजा पंडालों से पुष्प कचरा संग्रहण हेतु 8 विशेष वाहनों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़े : नेचर संस्था द्वारा महिला विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र की छात्राओं का प्रशिक्षण समापन समारोह मनाया गया

इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं अन्य धार्मिक अवसरों पर बड़ी मात्रा में पुष्प कचरा उत्पन्न होता है। इन विशेष वाहनों के माध्यम से पुष्प कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी।

उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा 2025” के अंतर्गत चलाए जा रहे इस अभियान में मंदिरों एवं पूजा पंडालों से संग्रहित पुष्प कचरे का उपयोग खाद एवं अन्य पुनर्चक्रण योग्य संसाधनों में किया जाएगा। इससे न केवल शहर स्वच्छ रहेगा बल्कि अपशिष्ट प्रबंधन में भी एक नया आयाम स्थापित होगा।

कार्यक्रम में टाटा UISL के महाप्रंधक आर.के.सिंह , सहायक नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी ,नगर प्रबंधक एवं स्वच्छता निरीक्षकों स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर आदि उपस्थित थे । उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु विशेष दल एवं वाहनों की तैनाती की गई है।

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे “स्वच्छता ही सेवा 2025” के इस महाअभियान में सक्रिय सहयोग करें और गीले एवं सूखे कचरे का पृथक्करण कर निर्धारित वाहनों को ही सौंपें

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version