सोशल संवाद/डेस्क: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से मॉनसून पूरी रफ्तार में है. शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश रविवार और सोमवार को भी रुक-रुक कर जारी है. लगातार बारिश होने व डैम का गेट खोलने से खरकई और सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
यह भी पढ़ें :गोड्डा से शेखपुरा होते हुए अजमेर तक चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन
. इसे लेकर जमशेदपुर डीसी ने निचले इलाके में रहने वाले लोगों के राहत व बचाव कार्य के लिए सभी सीओ, बीडीओ को अलर्ट किया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक शहर में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. 30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 1 जुलाई से लेकर 3 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.