सोशल संवाड / डेस्क : कुकड़ू प्रखण्ड अन्तर्गत पौलंग और सापारूम में आयोजित दो दिवसीय फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में ईंचागढ़ विधानसभा से JLKM के पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तीसरे स्थान पर विजयी टीम को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढे : सांसद विद्युत महतो ने बेंगलुरु में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए जनजातीय गौरव का संकल्प दोहराया
इसके बाद तरुण महतो धानसुड़ा में फुटबॉल प्रतियोगिता के उपरांत चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी पहुंचे, जहां कमिटी के सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में तरुण महतो ने कहा—
“हमारी संस्कृति ही हमारी असली पहचान है। इसे बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। व्यस्त जीवनशैली में ऐसे कार्यक्रम हमें एक-दूसरे से मिलने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का अवसर प्रदान करते हैं।”








