- यूजी में नामांकन ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाज 5 जुलाई को होगी मेरिट लिस्ट जारी
- सभी कॉलेजों में नामांकन के लिए बनाए जाएंगे हेल्प टैक्स
सोशल संवाद/ डेस्क: कोल्हान विश्वविद्यालय के डिग्री कॉलेज में यूजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। 2 जुलाई तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दी गई थी, वहीं विद्यार्थियों की अब मेरिट लिस्ट जारी होगी। 5 जुलाई को यूजी के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल 32 अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में 21802 आवेदन आए हैं।
यह भी पढ़ें : :इंडियन बैंक ने कर्ज के लिए ब्याज घटाया
इस सत्र में अगर सबसे ज्यादा नामांकन के लिए विद्यार्थियों ने टाटा कॉलेज चईबासा के लिए 2821 आवेदन आए है, सबसे कम एमबीएनएस के लिए जीरो आवेदन आए है। शहरी क्षेत्र के लिए एलबीएम के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किया है। जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। एबीएसएम के लिए नए सत्र में कुल 2058 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
वही सबसे कम आवेदन एजेके कॉलेज चाकुलिया के लिए सिर्फ 6 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। विद्यार्थियों ने आवेदन किया है ग्रेजुएट कॉलेज के लिए 1822, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के लिए 1458 आवेदन आए हैं।
पूर्व जारी समय सारणी के अनुरूप 5 जुलाई को प्रथम सूची का प्रकाशन होगा।
सभी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नामांकन समिति का गठन कर लिया गया है। इसके साथ ही सभी महाविद्यालय निर्देशानुसार अपने-अपने महाविद्यालय में हेल्प डेस्क नामांकन के दिन से ही प्रारंभ करेंगे। 5 जुलाई को जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों का नामांकन शुरू किया जाएगा। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर एके झा ने दिया।