सोशल संवाद/डेस्क: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में अप्रेंटिशशिप फिर से शुरू हो गयी है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह एवं अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के जोरदार प्रयासों से एक बार पुनः टाटा मोटर्स में अप्रेंटिसशिप आरंभ हुआ. इसके पहले बैच के लिए आवेदकों को विभिन्न माध्यमों समेत टेलीफोन कॉल से सूचित किया जा रहा है ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
यह भी पढ़ें: सहारा इंडिया परिवार समूह की बढ़ी मुश्किलें
गौरतलब हो कि आवेदकों से पूर्व में आवेदन आमंत्रित किया गया था। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि पूर्व में यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेकों युवा ऊंचे ओहदे पर काबिज हुए हैं।
अप्रेंटिस के बाद कंपनी के खर्च पर आवेदकों को डिप्लोमा कराया जायेगा और उसके बाद उनका नियोजन कंपनी में होगा. यदि कर्मचारी पुत्र या पुत्री आगे पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें बीटेक और एमटेक तक की पढ़ाई कंपनी की ओर से अरका जैन विश्वविद्यालय से करायी जायेगी. रजिस्टर्ड वार्ड को एफटीए अंतर्गत ट्रेनिंग देकर उन्हें डिप्लोमा, बीटेक आदि की पढ़ाई की व्यवस्था करके प्रशिक्षित मैनपावर को कंपनी में बहाल किया जायेगा.








