---Advertisement---

टाटा मोटर्स अधिकारियों व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ झूठी शिकायतें भेजने वाला गिरफ्तार

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Tata Motors Fake Complaint Case

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Tata Motors Fake Complaint Case: पिछले कुछ महीनों से अज्ञात ईमेल आईडी के माध्यम से टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारियों और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ लगातार झूठी शिकायतें और फर्जी फोटो भेजी जा रही थीं। ये शिकायतें टाटा समूह, टाटा मोटर्स प्रबंधन और कई सरकारी विभागों तक पहुँचाकर संबंधित व्यक्तियों की छवि धूमिल करने तथा कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: चक्रधरपुर रेलमंडल के नये एसीएम होंगे एकेसिंह, खड़गपुर भेजे गये बबन कुमार, धर्मवीर गये रांची

इन झूठी शिकायतों और फर्जी फोटो के कारण इनके कार्यक्षेत्र में अवरोध उत्पन्न हो रहा था तथा विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों के बीच अविश्वास और तनाव फैलाया जा रहा था। जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में रमेश कुमार सिंह (43 वर्ष), निवासी बंगला नं. 34, आस्था ट्विन सिटी, बारीडीह को गिरफ्तार किया है।

वह टेल्को ऑफिसर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में मैनेजर के रूप में कार्यरत था।पूछताछ में रमेश सिंह ने स्वीकार किया कि वह यह सब राजेश कुमार दास (पूर्व महाप्रबंधक, विधि विभाग, टाटा मोटर्स) के निर्देश पर कर रहा था।साइबर थाना, जमशेदपुर ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब इस षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों की भी गहन जांच कर रही है।

Tata Motors Fake Complaint Case: इन फर्जी शिकायतों से इन व्यक्तियों की छवि और कार्यक्षेत्र पर असर पड़ा:

  • मानस कुमार मिश्रा : टाटा मोटर्स से सेवानिवृत एवं विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के चेयरमैन (अध्यक्ष)।
  • वी०एन० सिंह : टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी।
  • विष्णु दीक्षित : टाटा मोटर्स वरिष्ठ अधिकारी एवं सचिव, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय।
  • रजत सिंह : टाटा मोटर्स वरिष्ठ अधिकारी।
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version