March 19, 2025 7:29 pm

टाटा मोटर्स : सेवानिवृत्त कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

टाटा मोटर्स : सेवानिवृत्त कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

सोशल संवाद / जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा यूनियन परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कुल 25 कर्मचारियों को यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह के हाथों स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।  सभी सेवानिवृत्त कर्मी अपनी धर्मपत्नी के संग कार्यक्रम में शिरकत किये।

यह भी पढ़े : सोनार समाज द्वारा शहर में पहली बार सामूहिक विवाह ,11 फरवरी को मेंहदी एवं 12 फरवरी को ग्यारह जोड़ियों के हाथ पीले होंगे

सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी :- वीइकल फ़ैक्टरी से चन्द्र भूषण प्रसाद शर्मा, एच॰ हेमब्रम , कन्स्ट्रक्शन & एंजिन सर्विस से भीम चंद्र मार्डी, राजेश कुमार, अरिंदम मुखोपाध्यय, भूषण, क्यू॰ए॰ से टी॰ उमा शंकर, एंजिन से दिलीप कुमार दास , सनाथ सामद, सुबशिस महतो, दीपक कुमार, टी॰एम॰एल॰ ड्राइव लाइन से शान्तनु दास, फ़्रेम फ़ैक्टरी से दिलीप कुमार दास, प्लांट थ्री से विनोद कुमार शर्मा, सुशील शर्मा, शिव शंकर प्रसाद, कमल लोचन पॉल, संदीप सरकार, फ़ाउंड्री से अज़ीज़ अहमद, फ़ाइनल से इंद्रजीत सिंह, वीइकल फ़ैक्टरी से चित्तरंजन सिंह, लक्ष्मण शर्मा, गाजु राम बसकेय,महिंद्रा नाथ महंती, टी॰एम॰एल॰ ड्राइव लाइन से अरुण कुमार पाठक।

अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने सबों को यूनियन की ओर से शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि आप सब अपनी सेवा से कंपनी को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है । हम सब सुख दु:ख में साथी रहें हैं । आगे भी हम सबों के साथ आत्मीयता और संबंध कायम रहे ,  ऐसी आशा करते हैं। आप सब इस विदाई समारोह में जीवन संगिनी संग आएं यह पल हमेशा यादगार रहेगा। पूरी यूनियन आप सबों के प्रति आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि जब कभी आप सबों को किसी सहयोग की जरूरी पड़े नि: संकोच हमारे कमेटी के लोगों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। हम आप का पूरा सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। जबकि हरदीप सिंह सैनी ने धन्यवाद ज्ञापन  किया। कार्यक्रम में यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने