---Advertisement---

टाटा मोटर्स ने घटाए कारों के दाम, GST कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Tata Motors Gst Cut

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Tata Motors Gst Cut: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में बड़े बदलाव के बाद देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर कार और SUV रेंज की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होगा। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कीमतों में यह कमी जीएसटी स्लैब घटाए जाने के कारण की गई है और ग्राहकों को इसका पूरा लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अजित पवार और आईपीएस के बीच विवाद, फोन पर धमकी का वीडियो वायरल, इस्तीफे की मांग तेज

हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि छोटी कारों पर लगने वाला टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया जाएगा। इस श्रेणी में वे गाड़ियां शामिल हैं जिनमें 1200 सीसी तक का पेट्रोल इंजन या 1500 सीसी तक का डीज़ल इंजन है और जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है। इस फैसले से एंट्री-लेवल सेगमेंट की कारों से लेकर कॉम्पैक्ट SUVs तक की कीमतों में बड़ी कमी आई है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि जीएसटी दरों में की गई यह कटौती “एक प्रगतिशील और समयानुकूल फैसला” है। उनके अनुसार, कंपनी अपने ग्राहकों को ‘कस्टमर फर्स्ट’ सिद्धांत के तहत पूरा लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से पहली बार वाहन खरीदने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा और व्यक्तिगत मोबिलिटी को और बढ़ावा मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, टाटा की लोकप्रिय हैचबैक Tiago अब पहले से अधिकतम 75,000 रुपये तक सस्ती होगी। इसी तरह Tigor की कीमत में 80,000 रुपये तक की कमी आएगी। कॉम्पैक्ट SUV Punch पर ग्राहकों को 85,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। वहीं कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Nexon की कीमत 1.55 लाख रुपये तक घटा दी गई है। टाटा की फ्लैगशिप SUVs जैसे Harrier और Safari पर भी ग्राहकों को हजारों रुपये की राहत मिलेगी।

त्योहारों के सीजन से ठीक पहले टाटा मोटर्स का यह फैसला कंपनी की बिक्री को नई गति दे सकता है। भारत में पारंपरिक रूप से दशहरा और दिवाली का समय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सबसे बड़ा पीरियड माना जाता है। कंपनी ने ग्राहकों को यह सलाह भी दी है कि संभावित मांग को देखते हुए समय रहते अपनी गाड़ियां बुक कर लें, ताकि बाद में डिलीवरी में किसी तरह की दिक्कत न हो।

टाटा मोटर्स का यह कदम न केवल मौजूदा ग्राहकों के लिए राहत भरा है, बल्कि ऑटोमोबाइल मार्केट में प्रतिस्पर्धा को भी नया मोड़ देगा। अब देखना होगा कि मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा जैसी अन्य कंपनियां भी जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को देती हैं या नहीं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version