सोशल संवाद डेस्क : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में मजदूर नेता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह जी के पुण्य तिथि के अवसर पर सभी यूनियन के लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
यूनियन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महामंत्री श्री आरके सिंह ने कहा कि झारखंड में मजदूर के मसीहा के रूप में राजेंद्र बाबू हमेशा जाने जाएंगे। चाहे वह कोल् फील्ड के मजदूर हो या फिर ऑटोमोबाइल सेक्टर में स्टील के सेक्टर में सभी मजदूरों का जीवन उत्थान के लिए उन्होंने भरपूर प्रयास किया।
महामंत्री ने कहा निश्चित तौर पर ट्रेड यूनियन के माध्यम से मजदूरों का उत्थान करने का गुण हम लोगों को उनसे सीखने की जरूरत है और हम लोग पूरा प्रयास करेंगे मजदूर कल्याण के क्षेत्र में हम लोग भी कार्य कर सकें।
अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ने कहा बहुत ही सरल स्वभाव, मृदुल भाषी और संगठन के प्रति बहुत ही जुझारू पूर्ण कार्य करने वाले व्यक्तित्व को हमें याद करना चाहिए और संगठन में एकता और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके गुणों को हमें अनुकरण करना चाहिए। हम सब राजेंद्र बाबू को हृदय से नमन करते हैं।