सोशल संवाद/डेस्क : टाटा स्टील यूआईएसएल ने 22 सितंबर, 2023 को विशाखापत्तनम में आयोजित 23वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट (सीसीक्यूसी 2023) प्रतियोगिता में 3 गोल्ड अवार्ड जीतकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित कार्यक्रम, जिसका विषय था “बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्ता अवधारणाओं का पोषण”, में 134 टीमों ने गुणवत्ता सर्कल, लीन क्वालिटी सर्कल, 5एस कार्यस्थल प्रबंधन प्रणाली, काइज़न, सिक्स सिग्मा और लीन सिक्स सिग्मा अवधारणाओं पर केस स्टडीज प्रस्तुत करते हुए भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के निदेशक (वाणिज्यिक) देब कल्याण मोहंती द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में उद्योग कर्मियों द्वारा अपने संबंधित कार्यस्थलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुल 134 टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा रही , जिसमे जल प्रबंधन विभाग (डब्ल्यूएमडी) की टीमे आइला और क्रांति तथा डिजाइन इंजीनियरिंग और टाउन प्लानिंग (डीईटीपी) विभाग से टीम प्रारुप ने गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में टाटा स्टील यूआईएसएल का उत्कृष्ट प्रदर्शन उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है । इसके अलावा, कंपनी गुणवत्ता प्रबंधन में नए मानक स्थापित करना जारी रखेगी और अपने परिचालन के सभी पहलुओं में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।