---Advertisement---

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड एम्पलाईज यूनियन की कमिटी मीटिंग संपन्न, लंबित ग्रेड जल्द करने का सभी ने किया आग्रह

By Riya Kumari

Published :

Follow
Tata Steel Down Stream Product Limited Employees Union Committee meeting concluded

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड एम्पलाईज यूनियन की कमिटी बैठक यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में  संपन्न हुई, आज की बैठक में सभी सदस्यों ने वर्तमान में कर्मचारियों के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा लंबित ग्रेड की ओर ग्रेड कमिटी और अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया, सभी ने कहां की 22 माह से ग्रेड लंबित है कर्मचारी भी जल्द ग्रेड के लिए दबाव बना रहे है, यूनियन के सदस्यों ने कहां की हमे ग्रेड कमिटी पर भरोसा है

यह भी पढ़े : Big Breaking: रांची में स्कूल जा रही बच्ची का अपहरण, 2 घंटे में सकुशल बरामद

लेकिन आग्रह है कि बैठकों की कड़ी को जल्दी जल्दी बढ़ाया जाए और एक अच्छा ग्रेड मजदूरों को प्राप्त हो, यूनियन अध्यक्ष ने एक एक कर सभी की बाते सुनने के पश्चात अपने संबोधन में कहा की ग्रेड पर ग्रेड कमिटी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है, प्रबन्धन के साथ अब तक हुई बैठकों में कमिटी के लोगो ने मजबूती के साथ मजदूरों का पक्ष रखा है प्रबंधन भी अपनी बातों को ग्रेड कमिटी के समक्ष रख रही है चर्चाओं का दौर जारी है

उन्होंने कहां की जल्द और अच्छा ग्रेड हो मजदूरों को उचित लाभ मिले इस दिशा में यूनियन पहल कर रही है, कर्मचारियों को चाहिए अपने यूनियन पर भरोसा रखे और सहयोग करे। बैठक में एन एस ग्रेड और ठेकेदार मजदूरों पर भी चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में यूनियन के सभी सदस्यों ने टाटा पावर  यूनियन के लगातार दसवीं बार अध्यक्ष बनने पर राकेश्वर पांडेय का बुके से कर स्वागत किए। बैठक का संचालन यूनियन महामंत्री अमन सिंह ने किया, बैठक में मुख्य रूप से संजीव सिंह, दिनेश कुमार, त्रिदेव सिंह, सच्चिदानंद, एस बी राणा, अनीश झा, रंजन मिश्रा, बी डी सिंह, आर रवि, रमेश चौधरी, मनोज सिंह, प्रमोद उपाध्याय, राकेश कुमार उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---