---Advertisement---

Tata Steel ने जमशेदपुर हाफ मैराथन 2025 से पहले एक्सपो का किया आयोजन

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow
Tata Steel organises expo

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Tata Steel ने आज जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रोल बॉल एरिया में टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन के 10वें संस्करण के उपलक्ष्य में भव्य एक्सपो की शुरुआत की। 28–29 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलने वाला यह एक्सपो, 30 नवंबर को होने वाली बहुप्रतीक्षित मैराथन का उत्साह बढ़ाने वाला आकर्षक प्री-इवेंट है।

यह भी पढ़ें: भूईयाडीह अतिक्रमण: सांसद महतो ने डीसी से पुनर्वास व कार्रवाई की मांग, प्रशासन से जवाब तलब

28 नवंबर के आयोजन में ओलंपियन एवं एशियन चैंपियन अंकिता भकत और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध तीरंदाजी कोच पूनम महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इनके साथ मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स, की उपस्थिति ने भी इस लॉन्च कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

एक्सपो के दौरान पंजीकृत प्रतिभागियों ने अपने बिब और आधिकारिक मैराथन टी-शर्ट प्राप्त किए, जिससे रेस वीक की उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। दोनों मुख्य अतिथियों ने धावकों से करीबी बातचीत की उन्हें प्रेरित किया, अनुशासन और तैयारी के बारे में अपने अनुभव साझा किए, तथा जमशेदपुर में तेजी से बढ़ती फिटनेस संस्कृति पर अपने विचार रखे।

दिन का एक प्रमुख आकर्षण जमशेदपुर हाफ मैराथन के आधिकारिक पेसर्स के साथ आयोजित एक रोचक सत्र रहा। प्रतिभागियों को पेसिंग रणनीतियों को समझने, अपनी शंकाएँ दूर करने और उन पेसर्स से जुड़ने का अवसर मिला, जो रेस डे पर विभिन्न श्रेणियों के धावकों का मार्गदर्शन करेंगे।

एक्सपो में विभिन्न जानकारी केंद्र, ब्रांड स्टॉल और रूट फमिलराइज़ेशन ज़ोन भी शामिल हैं, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों को रेस डे के लिए आत्मविश्वास के साथ तैयार होने में सहायता करना है। टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन लगातार खेल, सामुदायिक स्वास्थ्य और समावेशी भागीदारी के प्रति शहर की बढ़ती प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान कर रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version