सोशल संवाद/डेस्क/Tata Steel Union Elections: टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड एम्पलाइज यूनियन में जीत दर्ज करने के पश्चात आज यूनियन के कमिटी मेंबर एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार का उनके आवासीय कार्यालय में सहयोगी कर्मचारियों ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें: आदित्यपुर श्रीनाथ कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रैली
इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे और फूल-मालाओं से स्वागत किया। मौके पर दिनेश कुमार ने कहा, “मेरी जीत वास्तव में कर्मचारियों की जीत है। उनके हितों का ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है। आज के इस सम्मान से मैं अभिभूत हूं और कर्मचारियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लेता हूं।”
कार्यक्रम में स्वागत करने वालों में अवध राम, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार साहू, हेमंत कुमार, जी.के. श्रीनिवास, रूपेश कुमार, अब्दुल कादिर, रंजीत कुमार दास समेत कई कर्मचारी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहने के बावजूद दिनेश कुमार कंपनी यूनियन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। संगठनात्मक अनुभव और कर्मचारियों से गहरे जुड़ाव के कारण उन्हें लगातार समर्थन मिलता रहा है।








