सोशल संवाद / डेस्क : रेलवे स्टॉफ पार्किंग टाटानगर में अचानक पार्किंग रेट बढ़ा दिया गया है दिनांक 06/07/2025 को इन ऑन प्राइवेट लिमिटेट कम्पनी के द्वारा एक आदेश जारी किया है कि 60 रुपया प्रति माह से बढ़ाकर 300 रुपया प्रति माह कर दिया गया है। जिसका विरोध मे मेंस यूनियन का टाटा शाखा अध्यक्ष कॉम S N SHIV एवं शाखा सचिव कॉम संजय सिंह जी के द्वारा ARM साहब एवं CCI टाटानगर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि अचानक किराया बढ़ाने में रेलवे कर्मचारियों का अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़े : सरायकेला-खरसावां में 250 मिमी बारिश रिकॉर्ड, ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर गुल रही बिजली
एवं बाइक पार्क करने वाले रेल कर्मचारियों के साथ अन्याय होगा। इस मुद्दे पर ARM साहब ने किराया कम करने पर हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाए हैं अगर पार्किंग रेट कम नहीं किया जाएगा तो मेंस यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही साथ ARM साहब को रेलवे क्वार्टर में आ रहे गंदे पाने से अवगत कराया गया है।

जिसपर उन्होंने इस समस्या का समाधान करने के लिए तुरत संबंधित अधिकारी से बात करके इसकी जानकारी दिए और इसका यथाशीघ्र समाधान का आश्वाशन मिला।ARM साहब ने कहा कि रेल कर्मचारियों का बुनियादी सुविधा से कोई समझौता नहीं होगा।