सोशल संवाद/जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के बड़े पैमाने पर किए जा रहे पुनर्विकास कार्य में अब तेजी दिखने लगी है. गुरुवार को स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में जगह की औपचारिक मापी शुरू कर दी गई. इस दौरान टीम ने कई अतिक्रमित हिस्सों को भी चिन्हित किया, जिन्हें अगले चरण में हटाया जाएगा.
यह भी पढे : RIMS में MHA Course 2026-27 के लिए आवेदन शुरू, 10 सीटों पर होगा एडमिशन
रेलवे के अनुसार लगभग 284 करोड़ रुपए की लागत से टाटानगर स्टेशन को एक नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें दूसरे प्रवेश द्वार के पास तीन मंजिला अत्याधुनिक भवन का निर्माण शामिल है. साथ ही पांच नए अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाए जाने की योजना भी अंतिम चरण में है, जिससे स्टेशन की क्षमता और सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि होगी.
यह उल्लेखनीय है कि पिछले माह रेलवे जीएम एके मिश्रा, चक्रधरपुर डीआरएम अरुण हुरिया और जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो ने भूमि पूजन कर इस परियोजना की शुरुआत की थी. टाटानगर स्टेशन फिलहाल ए-श्रेणी में शामिल है, लेकिन पुनर्विकास कार्य पूरा होने पर इसे ए-प्लस श्रेणी में अपग्रेड किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं, सुचारू यातायात और बेहतर सुरक्षा मानकों का लाभ मिलेगा.








