---Advertisement---

बागुनहातू क्षेत्र में टाटा स्टील यूआईएसएल ने शुरू की बिजली आपूर्ति, विधायक पूर्णिमा साहू ने किया उद्घाटन

By Riya Kumari

Published :

Follow
Tata Steel UISL started power supply in Bagunahatu area

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत बागुनहातू क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की शुरुआत कर दी है। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सोमवार को इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला, क्योंकि वर्षों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे निवासियों को अब स्थायी और निर्बाध बिजली की सुविधा मिलने जा रही है।

यह भी पढ़े : झारखंड में नए एम्स की मांग तेज, सिंहभूम चेंबर ने जमशेदपुर में स्थापना को बताया उपयुक्त स्थान

फिलहाल सात उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है, जबकि 60 अन्य उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बागुनहातू क्षेत्र की जनता के लिए नई रोशनी से भरा दिन है। इस परियोजना से बागुनहातू के 3,000 से अधिक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। बताया कि टाटा स्टील यूआईएसएल ने जनहित में इस पहल को आगे बढ़ाते हुए टेल्को क्षेत्र के लक्ष्मीनगर और प्रेमनगर में भी इसी प्रकार की परियोजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल का भी धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे ही प्रयासों से हर घर तक रोशनी और सुविधा पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।

वहीं, बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) से “नो ड्यूज एनओसी” अनिवार्य रूप से प्राप्त करनी होगी। इस संबंध में कंपनी ने दरों की घोषणा करते हुए बताया कि 100 यूनिट तक बिजली की खपत पर प्रति यूनिट ₹3.10 शुल्क लिया जाएगा, जबकि 100 यूनिट से अधिक खपत पर प्रति यूनिट ₹5.30 का शुल्क लगेगा।  परियोजना के शुभारंभ अवसर पर टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---