---Advertisement---

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया का बड़ा टेस्ट, दुबई में 4 सितंबर को होगी जुटान

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow
Team India Asia Cup 2025

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Team India Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब केवल 9 दिन शेष हैं और भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अंतिम तैयारियों में जुट गई है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को ही कर दिया था। हालांकि, दुबई रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों को एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल दिवस 2025: मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, खेलों में उत्कृष्टता की ओर बढ़ता भारत

Team India Asia Cup 2025: बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट अनिवार्य

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि फिटनेस टेस्ट से किसी भी खिलाड़ी को छूट नहीं मिलेगी। इसके लिए खिलाड़ियों को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया गया है। भारतीय टेस्ट कप्तान और टी20 उपकप्तान शुक्रवार शाम बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल हाल ही में बीमार थे और चंडीगढ़ में आराम कर रहे थे। इस वजह से उन्हें दलीप ट्रॉफी इंटर-जोनल टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। फिटनेस हासिल करने के बाद गिल अब बेंगलुरु पहुंचे हैं और माना जा रहा है कि फिटनेस टेस्ट पूरा करने के बाद वह सीधे दुबई रवाना होंगे।

दुबई में जुटेंगे खिलाड़ी

इस बार खिलाड़ी एक साथ किसी एक जगह से नहीं निकलेंगे। वे अपने-अपने स्थानों से 4 सितंबर को दुबई पहुंचेंगे और टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद 5 सितंबर को पहला अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा। अभी स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि नेट्स आईसीसी अकादमी, दुबई में लगाए जाएंगे। भारत के मुकाबले अन्य टीमें पहले ही तैयारी में जुटी हैं।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई इस समय शारजाह में त्रिकोणीय सीरीज खेल रहे हैं। श्रीलंका जिम्बाब्वे के दौरे पर है जहां वह वनडे और टी20 सीरीज खेल रहा है। बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल चुका है। वहीं, ओमान और हांगकांग पहले ही यूएई पहुंचकर अभ्यास मैचों में व्यस्त हैं।

भारत का मुक़ाबला:

  • एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी।
  • भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से खेलेगा।
  • इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी।
  • लीग चरण का अंतिम मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा।
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version