December 22, 2024 11:20 pm

टीम इंडिया आज मुस्किल में भारत का सातवां विकेट गिरा

सोशल संवाद / डेस्क :   टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 195 रन है. सूर्यकुमार यादव 43 गेंदों में चार चौकों की मदद से 42 पर खेल रहे हैं. उनके साथ जसप्रीत बुमराह हैं.  

40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 182 रन है. जैसा की आप जानते है पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. सूर्यकुमार यादव तीन चौकों की मदद से 30 और अब मैदान पर शमी बल्लेबाजी करेंगे. 

35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 155 रन है. रोहित शर्मा 85 और सूर्यकुमार यादव 18 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

27ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 117 रन हो गया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत ने सिर्फ 40 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. राहुल 37 और रोहित 66 पर हैं. 

टीम इंडिया के संकटमोचक बने  रोहित शर्मा . भारतीय कप्तान ने 66 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वहीं उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 89 रन है. 

21  ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 80 रन है. रोहित शर्मा 49 पर खेल रहे हैं. वहीं केएल राहुल 18 पर खेल रहे हैं. दोनों संयम से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर