January 22, 2025 11:49 pm

टीम इंडिया को लगे 4 झटके ; एक के बाद एक लौटे पवेलियन

सोशल संवाद/डेस्क :केएल राहुल ने एक बार फिर से निराश किया. राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. भारत ने 249 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया है. 42.1 ओवर का खेल हो चुका है. विराट कोहली 78 रन बनाकर खेल रहे हैं.

41 ओवर पूरे हो गए हैं. भारत का स्कोर 242 रन है और उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. विराट कोहली 73 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं. एनगिडी ने उन्हें आउट किया. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन है. विराट कोहली 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

26 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 151 रन हो गया है. विराट कोहली 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली बर्थडे के दिन फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए नज़र आ रहे हैं.

18 ओवर का खेल पूरा हो गया है. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 118 रन है. विराट कोहली ने 7वें ओवर के बाद चौका स्कोर किया. विराट अब  35 रन पर पहुंच चुके हैं. वहीँ अय्यर ने 11 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा और गिल के विकेट ने रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. पिछले 5 ओवर में सिर्फ 14 रन ही स्कोर हुई हैं. सारी नज़रें विराट कोहली पर हैं जो कि 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 107 रन है.

13.1 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. भारतीय टीम अलग ही तेवर के साथ मैदान पर उतरी है. विराट कोहली 20 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस छोटी सी पारी में विराट कोहली ने चार शानदार चौके जड़े हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब से कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है. दोनों ही टीमों का इस वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस लाजवाब रहा है. टीम इंडिया ने अपने सभी सात मुकाबले जीते हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने सात में से महज एक मैच गंवाया है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल का टिकट भी कंफर्म कर चुकी हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने के आसार हैं. आपको बतादे कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में गेंदबाज हावी रहे हैं. फास्ट बॉलर्स और स्पिनर्स दोनों को लगभग बराबर मदद मिली है. आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह रहने की उम्मीद है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण