सोशल संवाद / डेस्क : टी20 एशिया कप से पहले टीम इंडिया कई चयन संबंधी सवालों से जूझ रही है, खासकर टॉप-ऑर्डर को लेकर। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर शुभमन गिल को स्क्वॉड में जगह दी जाती है, तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मजबूरी में मिडल ऑर्डर (नंबर 5) पर खेलना पड़ सकता है, जो टीम के लिए अच्छा नहीं होगा। आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत को तीसरे ओपनर की जरूरत है, क्योंकि चोट या फॉर्म में गिरावट की स्थिति में विकल्प होना जरूरी है। लेकिन शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को बेंच पर बैठाना भी आसान फैसला नहीं है। अगर उन्हें प्लेइंग XI में उतारा जाता है तो बाहर कौन सा खिलाड़ी होगा, फ़िलहाल यही सबसे बड़ा कंफ्यूजन है।
यह भी पढ़े : क्वार्टर फाइनल से पहले आत्मविश्वास से लबरेज जमशेदपुर एफसी के अंतरिम कोच
शुभमन गिल के आने पर सबसे पहले संजू सैमसन की जगह खतरे में होगी। हालांकि, समस्या ये है कि संजू सैमसन ने बतौर ओपनर काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया है, वही नंबर 5 पर उनका रिकॉर्ड कमजोर रहा है 5 पारियों में केवल 62 रन, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30* रहा। दूसरी ओर, अभिषेक शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 279 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 219 से ऊपर रहा साथ ही एक शतक भी जड़ा। बता दे आकाश चोपड़ा ने साफ कहा की “अगर तीसरा ओपनर खेलता है तो वो अभिषेक की जगह नहीं ले सकता, वो सिर्फ संजू सैमसन की जगह लेगा।”
शुभमन गिल की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ उनकी कमजोरी शॉर्ट बॉल के सामने दिखी, पांच पारियों में सिर्फ 51 रन बना पाए। हालांकि जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दो अर्धशतक जड़े। अब तक शुभमन गिल 21 टी20 इंटरनेशनल में 578 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 139 का है। वर्तमान में भारत का टॉप ऑर्डर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सेट नजर आ रहा है। तिलक वर्मा ने पिछले साल से अब तक 1,200 रन बनाए। उनका औसत 50 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 153 का रहा है । वहीं सैमसन ने बतौर ओपनर 900 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। फ़िलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है की टीम इंडिया एशिया कप में शुभमन गिल और संजू सैमसन में से किसे प्राथमिकता दी जाएगी।








