सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 49 सेकेंड के इस टीजर में टाइगर हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आ रहे हैं। साथ ही जबरदस्त खून-खराबा भी देखने को मिल रहा है। टीजर देखकर फैंस काफी रोमांचित हैं। टीजर में सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त भी एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : Jolly LLB 3 Teaser Out: कोर्ट रूम में दो जॉलियों के बीच छिड़ी लड़ाई
फिल्म में अत्यधिक क्रूरता और खून-खराबे को देखते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ के टीजर को ए रेटिंग के साथ रिलीज करने की मंजूरी दे दी है। मेकर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि आपने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी होगी।
टीजर में क्या दिखाया गया?
टीजर की शुरुआत फिल्म के विलेन संजय दत्त से होती है। जिसमें बताया गया है कि टाइगर, सोनम बाजवा को कैसे याद करते हैं। इसके बाद टाइगर कहते हैं कि बचपन में उन्होंने अपनी मां से एक कहानी सुनी थी। एक हीरो और एक विलेन के बारे में, तब मुझे नहीं पता था कि मैं अपनी कहानी का हीरो और विलेन बनूंगा। इसके बाद खून-खराबा शुरू होता है। टीज़र में हरनाज़ संधू और सोमन बाजवा भी हत्या करते नज़र आ रहे हैं।
एनिमल एंड किल की नकल?
एक तरफ़ सोशल मीडिया पर इस टीज़र को पसंद किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ इसे एनिमल एंड किल की नकल बताया जा रहा है। क्योंकि जिस तरह से खून-खराबे के बीच टीज़र में सिंगर ब्री प्रोक की आवाज़ सुनाई दे रही है, वो बिल्कुल फिल्म एनिमल जैसा लग रहा है। फिल्म किल में जिस तरह से धारदार हथियारों से खून-खराबा हुआ था, वैसा ही बागी 4 में देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि एक्शन और कहानी के मामले में ये फिल्म दोनों फिल्मों से कितनी अलग होती है।
फिल्म ‘बागी 4’ कब रिलीज़ होगी?
गौरतलब है कि बागी फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत 2016 में हुई थी। जिसमें टाइगर श्रॉफ ने श्रद्धा कपूर के साथ मुख्य भूमिका में काम किया था। फिल्म की सफलता ने ‘बागी 2’ का रास्ता साफ़ किया, जिसमें दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नज़र आईं। इसके बाद साल 2020 में ‘बागी 3’ रिलीज़ हुई। जिसमें श्रद्धा और दिशा नज़र आईं। अब नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘बागी 4’ में सोनम बाजवा और 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू नज़र आएंगी। वहीं, संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।








