---Advertisement---

सदन में गरजे तेजस्वी, नीतीश सरकार को घेरा

By Nidhi Mishra

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : बिहार विधानसभा में आज तेजस्वी यादव का धमाकेदार भाषण देखने को मिला। इस दौरान तेजस्वी यादव ने डांस वाले बयान पर पलटवार करते हुए नीतीश सरकार को जमकर घेरा है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में सत्तापक्ष पर जमकर निशाना साधा है
तेजस्वी ने न सिर्फ नीतीश सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी बल्कि लालू यादव पर निशाना साधने वालों को भी करारा जवाब दिया है। तेजस्वी का यह बयान सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
दरसल तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी कभी तो अटल जी का सपना बिहार में पूरा करें। कब तक बीजेपी जदयू का पिछलग्गू बनकर रहेगी। हिम्मत है तो एक बार अकेले चुनाव लड़ जाइए। हम भी अकेले चुनाव लड़ेंगे। पता चल जाएगा किसका कितना जनाधार है। बिहार केबिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लौंडा डांस वाले बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुरेठा तो खुलवा दिया लेकिन इनके दिमाग की बत्ती नहीं जली।
सम्राट चौधरी इसका जिक्र कर रहे थे, लेकिन यह भी उसी कैटेगरी में शामिल हैं। तब ये ताली पीटने का काम करते थे। लौंडा नाच हमारे बिहार की धरोहर है। भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपीयर कहा गया है, उनका यह लोग मजाक बनाते हैं।
तेजस्वी का कहना है कि बजट पर हम बोलना चाहते हैं। आज जो सरकार में बैठे हैं इनका कोई आजादी में योगदान नहीं था।

ये भी पढे : विस में सरयू राय का सवालः 16 मई को चार माह पूरे हो रहे हैं, सरकार 21जिलों में ही करा सकी है ट्रिपल टेस्ट, समय पर कैसे हो सकेंगे निकाय चुनाव ?

देश की साक्षरता दर 22 फीसदी और औसत आयु 32 वर्ष थी। लालू जी जब 1990 में देश के मुख्यमंत्री बने तब देश का बजट तीन हजार करोड़ था और जब सीएम पद छोड़ा तो बजट 28 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। तब से बजट साढ़े नौ गुना ही बढ़ा है। बजट तो बढ़ता ही रहेगा इसमें ये कौन तीर मार रहे हैं।
सरकार बता रही है कि बिहार का बजट तीन लाख 17 हजार करोड़ का है। कहां से आंकड़ा लाते हैं? बिहार कर्ज में हैं, चुनावी वर्ष है तो 39 हजार करोड़ की बढ़त दिखा दी
।तेजस्वी ने सदन में भाषण के दौरान कहा कि थाना ब्लॉक सब जगह सीनाजोरी से वसूली की जा रही है। भ्रष्टाचार का आलम चरम पर है। सीओ आउट पर कंट्रोल हैं, डीएम की भी नहीं सुनते हैं। जब मुख्यमंत्री सचिवालय से सब नियंत्रित होता है तो सीओ डीएम की क्यों सुनेगा? बाकी सब भ्रष्ट हैं और सिर्फ सीएम सचिवालय के पदाधिकारी सच्चे हैं।
अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार है। जब मेरी सरकार आएगी तब यही सब सही रहेंगे। बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---