सोशल संवाद /डेस्क : तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसके बाद रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके जाने से हर किसी को गहरा सदमा लगा है.
अपने करियर में उन्होंने करीब 750 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्मों में अपने योगदान के लिए उन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया. कोटा श्रीनिवास राव राजनीति में भी सक्रिय रहे.
पद्मश्री पुरस्कार से हुए थे सम्मानित
भारतीय सिनेमा में उनके बड़े योगदान के लिए उन्हें साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें कई दूसरे अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
उनका सफ़र कैसे सुरु हुआ
कोटा श्रीनिवास राव का जन्म साल 1942 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकिपाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा और हिंदी समेत 750 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. अपने अभिनय की शुरुआत उन्होंने रंगमंच से की. साल 1978 में फिल्म ‘प्रणम खरीदू’ से टॉलीवुड में कदम रखा था. वैसे तो अपने करियर में उन्होंने बहुत अच्छी-अच्छी फिल्में कीं. ‘मगर आहा ना पेल्लांता!’, ‘प्रतिगतना’, ‘खैदी नंबर 786’, ‘शिवा’ और ‘यमलीला जैसी फिल्मों के लिए उन्हें याद रखा जाएगा. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार’ में उनका रोल अमर हो गया.
मुख्यमंत्री ने दी सांत्वना
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोटा श्रीनिवास राव ने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता और उनका जाना तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि श्रीनिवास राव ने 1999 में विधायक बनकर जनता की सेवा भी की थी. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को सांत्वना दी और अपनी संवेदनाएं भेजी.