सोशल संवाद /डेस्क : पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमला कर निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने पर सांसद विद्युत बरन महतो ने कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।सांसद महतो ने कहा कि आतंकवाद एक जहरीला नाग है और जब तक इसके फन को पूरी तरह से कुचला नहीं जाएगा तब तक भारत चैन से नहीं बैठेगा।
निर्दोष भारतीयों के हत्या का हिसाब इन आतंकवादियों को चुकाना पड़ेगा। जिस तरह पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था उसी अंदाज में इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।
आतंकवादी हमला भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर किया गया हमला है। सांसद महतो ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अपने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश आज उनका ऋणी है ।उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी।