सोशल संवाद /डिस्कॉक : मेडी किंग कपिल शर्मा का नया सपना ‘कैप्स कैफे’ जो उन्होंने हाल ही में कनाडा में शुरू किया था, अब विवादों के घेरे में आ गया है। कैफे की ओपनिंग के महज तीन दिन बाद ही उस पर फायरिंग की गई, और अब खालिस्तानी समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा को सीधे-सीधे धमकी दे डाली है।
9 जुलाई की रात चली गोलियां
टोरंटो स्थित इस कैफे पर 9 जुलाई की रात को अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। उस वक्त स्टाफ अंदर ही मौजूद था, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जो राहत की बात रही। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के सदस्य हरजीत सिंह लाडी ने ली है।
अब पन्नू ने दी चेतावनी
इस हमले के ठीक तीन दिन बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा पर हमला बोला। वीडियो में पन्नू ने कहा: कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। कपिल और मोदी ब्रांड के सभी हिंदुत्व निवेशकों से कहूंगा कि अपनी खून-पसीने की कमाई हिंदुस्तान वापस ले जाओ। हम कनाडा में हिंसक हिंदुत्व की जड़ें जमाने नहीं देंगे।”पन्नू ने यह भी सवाल उठाया कि जो कपिल “मेरा भारत महान” का नारा लगाते हैं, वे भारत में निवेश करने की बजाय कनाडा में क्यों कर रहे हैं?
कैफे ने दी भावुक प्रतिक्रिया
हमले के बाद कैप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान साझा किया गया। उसमें लिखा था:हमने ये कैफे स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत से लोगों में खुशियां लाने के लिए शुरू किया था। लेकिन इस सपने पर हिंसा का साया पड़ना दिल दहला देने वाला है। हम हिम्मत नहीं हारेंगे। यह कैफे हमारे भरोसे और साथ की पहचान है। आइए, हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ खड़े हों।
मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
हमले के बाद कपिल शर्मा के मुंबई स्थित घर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि उन्हें और उनके परिवार को कोई खतरा न हो।फिलहाल, कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कपिल अब एक बेहद गंभीर और संवेदनशील स्थिति का सामना कर रहे हैं। मामला सिर्फ एक कैफे पर हमले का नहीं, बल्कि भारत और विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा, विचारधारा और निवेश की स्वतंत्रता से भी जुड़ा है।