---Advertisement---

IPL का 23वा मुकाबला रहा गुजरात के नाम,राजस्थान की टीम हुई ऑलआउट

By Nidhi Mishra

Published :

Follow
The 23rd match of IPL was won by Gujarat,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर जीत का चौका लगाया। पांच में से चार मुकाबले जीतकर शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। वहीं, राजस्थान को इस सत्र में तीसरी बार मुंह की खानी पड़ी है। बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट झटके। वहीं, राशिद खान और साई किशोर को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया को एक-एक सफलता मिली।

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। गुजरात टाइटंस की इस सीजन यह लगातार चौथी जीत है। उसके 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।

उसके 3 मैच में 6 अंक हैं। गुजरात की टीम को कप्तान शुभमन गिल के रूप में शुरुआती झटका लगा जो 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया। जोस बटलर ने 36 रन बनाए और तीक्षणा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। संज सैमसन ने शाहरुख खान को तीक्षणा की गेंद पर 36 रन पर स्टंप आउट कर दिया।

साई सुदर्शन शतक से चूक गए और वो 82 रन बनाकर तुषार देशपाडें की गेंद पर आउट हो गए। राशिद खान ने 12 रन की पारी खेली जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन बनाए। राजस्थान के लिए तुषार और तीक्षणा ने 2-2 जबकि जोफ्रा और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट