---Advertisement---

बोलानी हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव 5 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बोलानी टाउनशिप के शांतिनगर मे स्थित हनुमान मंदिर का  23वाँ वार्षिकोत्सव दिनांक 5 मार्च 2024 को मनाया जाऐगा। हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रातःकाल महिलाऐ कारो नदी से जल भरकर नगरपरिक्रमा करते हुऐ हनुमान मंदिर  लाया जाऐगा।

आठ पहर रामनाम अखंड सकीर्तन के साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा रामचरित्र मानस पाठ की जाऐगी। संध्या समय हजारों भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाती है। मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन नगर क्षेत्र से  भक्तों द्वारा स्वेच्छा से दिए जि रहे सहयोग राशी संग्रह किया जा रहा है।विधित हो कि   5मार्च 2002 मे हनुमान मंदिर  स्थापित की गई थी। उस वक्त बोलानी सेल मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगो ने आपसी विचार कर बोलानी मे हनुमान मंदिर स्थापित करनै मे तन मन धन से सहयोग कर मंदिर बनाया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---