सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र स्थित माँ मंगला मंदिर का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।माँ मंगला मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा ओडिया नववर्ष सह महाबिशुव पाना संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर हुआ था।वार्षिकोत्सव के पूर्व संध्या पर दर्जनों महिलाऐ कारो नदी से कलश मे जल भरकर नगर परिक्रमा कर मंदिर के प्रांगण मे लाई।
प्राण प्रतिष्ठा दिवस सह वार्षिकोत्सव के अवसर पर रविवार प्रातःकाल से ही पूजन, हवन यज्ञ आदि चलता रहा।पूजन के बाद प्रसाद एवं पाना यानि की शर्बत श्रद्धालुओं को दिया गया।क्षेत्रवासियों के अनुसार लगभग बीस वर्षों से भी अधिक समय से माँ मंगला की पूजा अर्चना होते आ रही है।