December 4, 2024 2:35 am

बाबाधाम सुइया पहाड़ पर शिव लोक में कांवरिया सेवा संघ के शिविर का शुभारंभ, 17 अगस्त तक चलेगा शिविर

बाबाधाम सुइया पहाड़ पर शिव लोक में कांवरिया सेवा संघ के शिविर का शुभारंभ

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज ओम कांवरिया सेवा संघ, टाटानगर के शिविर का उद्घाटन सीसीएल के पूर्व सेवानिवृत्ति महा प्रबंधक आर बी चौधरी ने किया. इस दौरान पूजा अर्चना की गयी. उन्होंने उपस्थित कांवरिया को संबोधित करते हुए कहा कि टाटानगर से आकर ओम कांवरिया सेवा संस्थान ने जो मिसाल काम किया है उसे आत्मसात करने की जरूरत है. उद्घाटन के दौरान संवाददाता को संबोधित करते हुए कांवरिया सेवा संघ टाटानगर के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि 14 वर्षो से बांका जिले के सुइया पहाड़ पर शिव लोक (घुटिया) जाने वाले रास्ते में कांवरिया के सेवा के लिए हर वर्ष शिविर का आयोजन किया जाता है. विगत दो माह से पंडाल बनाने कार्य किया जा रहा था जिसका विधिवत उद्घाटन आज हुआ है.

यह भी पढ़े : विधायक मंगल कालिंदी के आवासीय कार्यालय में भगवान सत्यनारायण की पूजा की गई,कई गणमान्य लोंगो ने प्रसाद ग्रहण किया

सिंह ने कहा कि कांवरिया के भेष में असमाजिक तत्व पर सीसीटीवी कैमरे के मदद से नजर रखा जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक तीनों शिफ्ट में कांवरिया की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. शिविर में दोपहर व रात्रि  भोजन की उतम व्यवस्था है. रात में सोने का आरामदायक व्यवस्था है. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, धनंजय सिंह, चंचल लकड़ा, रणवीर सिंह, अजय कुमार, अरूण सिंह, राजू सिंह, धनंजय साहु सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल