सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज राजधानी के नालो की सफाई और जल प्रबंधन से सम्बंधित कार्यों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ ड्रेन; प्रेमबाड़ी पुल, शालीमार बाग; सिंघलपुर गांव ,लेबर चौक; सी.ए. झुग्गी, गोल चक्कर ; एयू झुग्गी रोड (वीआईपीएस कॉलेज के पास) और हैदरपुर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक नहर जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मुनक नहर के दोनों किनारों पर सड़क के निर्माण और जल संरक्षण की दिशा में व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए | इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य राजधानी के प्रमुख बुनियादी ढांचे, जल निकासी प्रबंधन, सड़क निर्माण , नालो की सफाई और जल प्रबंधन कार्यों की समीक्षा रहा । इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल ,डीडीए ,एमसीडी ,पीडब्लूडी और हरियाणा सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान — स्कूल फीस निर्धारण में अब पारदर्शिता और जवाबदेही होगी सुनिश्चित
शालीमार बाग में शीश महल पार्क के निरीक्षण के दौरान माननीय उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बताया कि यह न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा भी है। जब उन्होंने पिछले वर्ष इस स्थान का दौरा किया था, तब इसकी स्थिति काफी खराब थी। इसके महत्व को देखते हुए इसे पुनर्स्थापित करने का निर्णय लिया गया, और पिछले एक साल से डीडीए व एएसआई इस कार्य में जुटे हुए हैं। उपराज्यपाल ने भरोसा जताया कि आने वाले एक-दो महीनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा और हम इसे दिल्ली की जनता को समर्पित कर पाएंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि आज के निरीक्षण के दौरान जल व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर भी गहन समीक्षा की गई है। विशेष रूप से नहरों की सफाई, पानी के रिसाव को रोकने और एसटीपी की को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी स्वयं मैदान में उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं, और बीते दो महीनों में जितना नालों की सफाई का कार्य हुआ है, वह बीते कई वर्षों में नहीं हुआ था। हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली की विरासत और हरियाली को सहेजते हुए इसे एक सुंदर, सुनियोजित और गर्वित राष्ट्रीय राजधानी बनाया जाए।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि दिल्लीवासियों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएँ प्रदान की जाएँ। इसके लिए हमने आज विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया , जिसमे इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ ड्रेन से लेकर हैदरपुर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक नहर प्रमुख रूप से शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने आज मुनक नहर का निरीक्षण किया, जो हरियाणा से शुरू होकर इंदरलोक मेट्रो स्टेशन तक आती है और नजफगढ़ ड्रेन से जुड़ती है। उन्होंने बताया कि इस मुनक नहर के दोनों किनारों पर सड़क निर्माण, नहर की सुरक्षा, और यहां से मिलने वाले पानी के संग्रह व शुद्धिकरण को सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई। दिल्ली की जल समस्या का स्थायी समाधान हो, राजधानी को साफ पानी मिले और दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स पूरी क्षमता से कार्य करें—इसी उद्देश्य से एक व्यापक योजना पर काम करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। भविष्य में भी इन प्रयासों को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पूरी दिल्ली के जल प्रबंधन को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस योजना तैयार की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज के निरीक्षण का उद्देश्य केवल डेडलाइन तय करना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि काम धरातल पर वास्तविक रूप से प्रगति करे। दिल्ली में वर्तमान में जल आपूर्ति और सीवरेज सिस्टम असंगठित स्थिति में हैं—कहां से पानी आ रहा है, कैसे वितरित हो रहा है, एसटीपी और डब्लूटीपी की क्षमता क्या है—इस पूरी व्यवस्था को समग्र और योजनाबद्ध तरीके से सुधारने की आवश्यकता है। इसलिए इस पूरी प्रणाली को एक समग्र दृष्टिकोण से देखने और योजना के तहत पूरे दिल्ली के जल प्रबंधन को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने की आवश्यकता है। हमारी सरकार और सभी संबंधित विभाग मिलकर इसी दिशा में ठोस कार्य कर रहे हैं ताकि आने वाले वर्षों में दिल्ली में जल प्रबंधन का एक सशक्त मॉडल बन सके।
मुख्यमंत्री ने नजफगढ़ ड्रेन जैसे प्रमुख जल निकासी चैनलों की सफाई और पुनर्विकास कार्यों के लिए संबंधित विभागों को नालो की नियमित सफाई और निगरानी तथा अन्य कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रेमबाड़ी पुल और प्रमुख चौराहों पर यातायात प्रबंधन, सड़क मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्यों में शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है । मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली का हर नागरिक बेहतर बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और सुविधाओं का हकदार है। हम सभी विभागों से अपेक्षा करते हैं कि वे पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ इन कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें। हमारी दिल्ली को साफ, सुंदर और सुविधाजनक बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।