सोशल संवाद / जमशेदपुर : शहर के दो लेखिकाओं सविता सिंह मीरा, निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’, और लेखक अरबिंद तिवारी को ‘विद्या वाचस्पति सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इन कवियों की पूर्व में प्रकाशित साहित्यिक कृतियाँ साहित्य प्रेमियों के बीच लोकप्रिय रही हैं। इन्ही आधार पर इन्हे सम्मानित किया गया। सम्मान 12 जुलाई को हरिद्वार में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह विद्या वाचस्पति सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। इस समारोह का आयोजन श्याम कुंवर भारती के नेतृत्व में हुआ।
यह भी पढ़े : मईयां योजना का लाभ न मिलने पर सैकड़ों महिलाएं पहुंचीं डीसी कार्यालय, जताई नाराजगी
इस अवसर पर हरिद्वार महानगर निगम की महापौर किरण जैसल, काशी विद्यापीठ के कुलपति डॉ. ओमप्रकाश पांडेय ‘निर्भय’, उपकुलपति प्रो. इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’ सहित कई गणमान्य साहित्यिक व सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति रही। तीनों कवियों को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए मंच से सम्मानित किया गया।
सम्मान मिलने पर सविता सिंह मीरा ने कहा कि सम्मान प्राप्त करना न केवल व्यक्तिगत गौरव की बात है। शहर के साहित्यिक सम्मान में भी वृद्धि है। सविता सिंह ने इसका श्रेय जमशेदपुर स्थित तुलसी भवन के पवित्र पावन प्रांगण को दिया जहाँ निरंतर साहित्यिक गतिविधियां होतीं रहतीं हैं।








