January 22, 2025 11:47 pm

धूम धड़ाके के साथ होगी World Cup 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी, आइये जानते है पूरी अपडेट

सोशल संवाद/ डेस्क : भले ही आप सब वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं देख पाए थे मगर अब आप वर्ल्ड कप 2023 की  क्लोसेंग सेरेमनी जरुर देख पाएंगे . आईसीसी ने क्लोजिंग सेरेमनी को चार हिस्सों में बांटा है. सबसे पहले 10 मिनट का एयर शो होगा. इसकी शुरुआत 12:30 पर होगी. भारतयी वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में करतब दिखाएगी. इसके बाद 5:30 बजे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक के सभी विश्व विजेता कप्तान इकट्ठा होंगे.

यह भी पढ़े : बिना स्टेडियम आये धोनी भारतीय टीम की जीत के लिए कर रहे है बड़ा काम

 बीसीसीआई कप्तानों को सम्मान करेगी

इसके बाद बीसीसीआई सभी कप्तानों को सम्मान करेगी. इस दौरान 20 सेकेंड का एक हाईलाइट दिखाई जाएगी, इसके बाद प्रीतम और अन्य संगीतकारों की परफॉर्मेंस होगी. इस दौरान 500 कलाकार उनके साथ होंगे. प्रीतम की परफॉर्मेंस के बाद दूसरी इंनिग ब्रेक के दौरान रात 8:30 बजे 90 सेकेंड के लिए भव्य लाइट एंव लेजर शो होगा.

प्रीतम और अन्य संगीतकारों का परफॉर्मेंस दिखेगा 

ये गायक देवा देवा, केसरिया, लहरा दो, जीतेगा, जीतेगा, नगाड़ा नगाड़ा, धूम मचाले, और दंगल फिल्म के गानों से स्टेडियम में जमा एक लाख से ज्यादा लोगों को मस्त करने के लिए तैयार हैं. गायकों में हार्डी संधू, नीति मोहन सहित कई गायक अपने सुरों का जलवा बिखरेंगे.  गानों के आखिरी में इस परफॉर्मेंस का समापन आईसीसी World Cup 2023 के एंथम दिल जश्न बोले के साथ खत्म होगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण