सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ के असर से झारखंड के लोगों को अगले 3 दिन तक कड़ाके की ठंड झेलनी होगी. अगले 3 दिन में तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. तापमान में इतनी ज्यादा गिरावट अब जानलेवा साबित हो रही है. प्रदेश में ठंड से 2 लोगों की ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (09 दिसंबर) को हजारीबाग के चौपारण में एक विक्षिप्त महिला की मौत हो गई. वहीं पश्चिमी सिंहभूम के चिरिया पंचायत में एक अधेड़ युवक की ठंड लगने से जान चली गई. दोनों घटनाओं में स्थानीय लोगों ने मौत की वजह सर्दी लगना बताया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढे : रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग
आज खासतौर पर चतरा, कोडरमा, पलामू, खूंटी, सिमडेगा, रांची, लोहरदगा और लातेहार जैसे जिलों के लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां पर न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री देखा जा रहा है. जहां सुबह घना कोहरा और दिन में बर्फीली हवा चलेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों यानी 13 और 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती है.








