सोशल संवाद/दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा लापरवाही से की जा रही नाले की खुदाई सफाई के चलते कोंडली में एक मकान के गिरने की दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुऐ क्षतिग्रस्त मकान के मालिक को एक करोड़ रुपये एवं दब कर नष्ट बर्तन की दुकान मालिक को 50 लाख रूपये के मुआवजे की मांग की है।
मकान में मयूर विहार जिला भाजपा की अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व महामंत्री सत्यप्रकाश का परिवार रहता है और उन्होने मकान गिरने के बाद पहुंचे हर्ष मल्होत्रा एवं मयूर विहार जिला भाजपा अध्यक्ष विजेंद्र धामा को बताया की घर के पास नाले की खुदाई से घर में पहले दरारें आईं पर शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने और स्थानिय विधायक ने बिल्कुल ध्यान नही दिया और अंततः कुछ ही घंटे में मकान गिर गया।
हर्ष मल्होत्रा ने कहा है की सारी पूर्वी दिल्ली में नालों में गाद भरी है, दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते नालों की दुर्दशा है। आज जो घटना कोंडली मे हुई ऐसी घटना का खतरा कांति नगर और गाज़ीपुर डेयरी फार्म के पास सहित पूर्वी दिल्ली मे कई स्थानों पर बना रहता है। मल्होत्रा ने कहा है की आज की दुर्घटना के पूरी जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक एवं आम आदमी पार्टी नेता कुलदीप कुमार की है और उन्हे इसकी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर इस्तीफा देना चाहिए।