---Advertisement---

धरना पर बैठे कान्वाई चालक प्रशासन को कर रहे हैं गुमराह, एसडीओ से कार्रवाई की मांग

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
धरना पर बैठे कान्वाई चालक प्रशासन को कर रहे हैं गुमराह

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : टेल्को कमिंस यार्ड के निकट धरना प्रदर्शन पर बैठे टाटा मोटर्स कान्वाई चालकों की बुकिंग प्रणाली बंद करने की मांग उठने लगी है। न्यूनतम मजदूरी समेत वार्षिक बोनस देने की मांग को लेकर ये चालक पिछले 1 मार्च से धरना पर बैठे हुए हैं। इसे लेकर आल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री जयनारायण सिंह ने एसडीओ को पत्र लिखकर कहा है कि एक समय में दो काम कैसे होगा। आंदोलन के नाम पर धरना प्रदर्शन कर रहे 29 कान्वाई चालक एक ओर अपने नाम पर बुकिंग कराते हैं उसका पैसा लेते हैं तथा दूसरे ड्राइवर से अपने नाम की चेसिस उसके गंतब्य तक भेजते हैं वहीं दूसरी ओर 24 घंटो धरने देने की बात करते हैं। ऐसे चालकों की बुकिंग रद करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़े : ओडिशा – जाजपुर मे राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर अनियंत्रित बस पुल से नीचे गिरा…पाँच की मौत; दर्जनों गंभीर रूप से घायल

जयनारायण सिंह ने कहा कि ज्ञानसागर प्रसाद व उनके समर्थक प्रशासन व कंपनी प्रबंधन को गुमराह करते हैं। न्यूनतम मजदूरी की मांग करने वाले इनलोगों को मालूम है कि सूचीबद्ध 975 चाालकों में से 945 चालकों को प्रतिदिन 674 मिलते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन से मामले की जांच कर गुमराह करने वाले चालकों पर कार्रवाई की मांग एसडीओ से की गई है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---