सोशल संवाद / डेस्क : देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान संपन्न हुआ। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार तथा पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली।

यह भी पढे : 10 साल की जद्दोजहद के बाद बनी बैठक 10 मिनट में खत्म, ट्रांसजेंडर समुदाय में आक्रोश
मतदान और मतगणना
मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली। इसके बाद ठीक शाम 6 बजे से मतगणना शुरू की गई। देर शाम परिणाम घोषित किया गया, जिसमें NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने बड़ी जीत दर्ज की।
चुनाव परिणाम
- सी.पी. राधाकृष्णन (NDA): 452 वोट
- बी. सुदर्शन रेड्डी (इंडिया ब्लॉक): 300 वोट
करीब 152 वोटों के अंतर से सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्ष पर स्पष्ट बढ़त बनाते हुए निर्णायक जीत हासिल की।
इस जीत के साथ सी.पी. राधाकृष्णन देश के 17वें उपराष्ट्रपति बने। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह जीत NDA की संसद में मजबूत पकड़ को दर्शाती है और आने वाले दिनों में भारतीय राजनीति के समीकरणों पर इसका असर देखने को मिलेगा।








