---Advertisement---

दिवाली पर देशवासियों को मिलेगा तोहफा, PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से किया ऐलान

By Annu kumari

Published :

Follow
Modi's address at 8 pm

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: दिवाली पर इस बार लोगों को तोहफा मिलने वाला है, 15 अगस्त को जब लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए इसका ऐलान पीएम मोदी ने भी करोड़ों देशवासियों को निराश नहीं किया और लाल किले की प्राचीर से ही आने वाली दिवाली के तोहफे का ऐलान कर दिया। उन्‍होंने कहा कि इस बार दिवाली पर आम आदमी के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसका फायदा कारोबारियों को भी मिलेगा।

यह भी पढ़े:: जेपी सेनानियों को मिलेगी दोगुनी पेंशन राशि, अब 15,000 की जगह

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार दिवाली के आसपास कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न की दुश्‍वारियों को दूर करते हुए नेक्‍स्‍ट जेनरेशन जीएसटी फॉर्म जारी किए जाएंगे। इससे कारोबारियों के लिए न सिर्फ रिटर्न भरना आसान हो जाएगा, बल्कि उन्‍हें रिफंड पाने में भी आसानी होगी। सामान्‍य लोगों यानी आम आदमी के लिए टैक्‍स में भारी कटौती करने के साथ ही छोटे कारोबारियों को भी इसका फायदा दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से रोजमर्रा की चीजें सस्‍ती होंगी और इकनॉमी को बूस्‍ट मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू करने से लेकर अब तक 40 हजार से भी ज्‍यादा कम्‍पलायंस को खत्‍म किया गया है, जिसकी जरूरत नहीं थी. उन्‍होंने बताया कि इनकम टैक्‍स बिल में भी 280 से ज्‍यादा धाराओं को खत्‍म किया गया है. अब हमने नेक्‍स्‍ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्‍क फोर्स बनाने का फैसला किया है। इससे छोटे कारोबारियों को सबसे ज्‍यादा लाभ होगा. उनके लिए रिटर्न भरना और रिफंड पाना दोनों आसान बनाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आम आदमी को भी दिवाली तक बड़ा तोहफा दिया जाएगा। इसके लिए जीएसटी दरों को घटाने की तैयारी है. जीएसटी दरों में कटौती के बाद रोजमर्रा की कई चीजें सस्‍ती हो जाएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले जीएसटी काउंसिल ने भी 12 फीसदी और 18 फीसदी वाली चीजों पर जीएसटी दरें घटाने का प्रस्‍ताव दिया था. अब पीएम मोदी के ऐलान के बाद कई चीजों के सस्‍ती होने का रास्‍ता खुल जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version