---Advertisement---

सासंद प्रतिनिधि जपानी नायक प्रखंड पशु चिकित्सालय कार्यालय के पहल पर मृतक गाय को दफनाया गया

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
मृतक गाय को दफनाया गया

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी गोपबंधू चौक निकट एक मृत गाय पड़ी थी। मृतक गाय के संबंध में सूचना पाकर जोड़ा प्रखंड के पशु चिकित्सालय कार्यालय के सासंद प्रतिनिधि जपानी नायक ने सेल बोलानी खादान प्रशासन जेसीबी मशीन माँगकर मृतक गाय को जंगल मे ले जाकर दफनाया। गाय की मौत के संबंध में लोगो ने आशंका जताई कि गाय खाद्य पदार्थ के साथ पोलोथिन की थैली खा ली होगी,जो पेट में चला गया होगा और गाय की विमारी से मौत हो गई ।

यह भी पढ़े : खेल-खेल में बच्चे करेंगे पढ़ाई, एफएलएन में किए गए नए प्रोग्राम अपलोड

जपानी नायक ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि पोलोथिन में सब्जी के छिलके, खाद्य पदार्थ आदि भरकर ना फेंके , क्योंकि गाय बकड़ी आदि पशु खाने की वस्तु के साथ पोलोथिन को भी खा लेते है। पोलोथिन पशु के पेट मे रह कर विभिन्न प्रकार के बिमारियों को जन्म देता है। बिमारियों की वजह से पशु की मौत भी हो जाती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---