---Advertisement---

सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात कर जमशेदपुर-राउरकेला सीधी पहुंच पथ सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में नीतिन गडकरी से मुलाकात कर
---Advertisement---

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नीतिन गडकरी तथा केन्द्रीय मंत्री कानून एवं संसदीय कार्य अर्जुन राम मेघवाल से दिल्ली संसद भवन स्थित उनके कार्यालयों में मुलाकात की। इस दौरान चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री नीतिन गडकरी को राष्ट्रीय राजमार्गों पर तत्काल कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में सुधार के संबंध में  ज्ञापन सौंपा और इस ओर उनका ध्यानाकृष्ट कराया। ज्ञापन के मुख्य बिन्दु निम्नलिखित थे –

यह भी पढ़े : जमशेदपुर में संथाली सिनेमा का ग्रैंड प्रीमियर: “होक रेयाक लड़ाई” 13 अप्रैल को होगा रिलीज़

1. राष्ट्रीय उच्चपथ-320डी: चक्रधरपुर, सोनुआ, गोइलकेरा और मनोहरपुर होते हुये जमशेदपुर से राउरकेला तक चार फोरलेन सड़क के निर्माण की अति आवश्यकता के मुद्दे को प्रमुखता से रखा और कहा कि अभी तक जमशेदपुर से राउरकेला तक सीधी सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तमाड़, खूंटी और सिमडेगा होते हुये राउरकेला तक का मौजूदा मार्ग लंबा और कठिन है और इस मार्ग की स्थिति काफी खराब है जिस कारण जमशेदपुर से राउरकेला जाने में 6-7 घंटे का समय लगता है। राष्ट्रीय उच्चपथ-320डी को फोरलेन वाले राजमार्ग में विकसित करने से जमशेदपुर और झारसुगुड़ा, संबलपुर, रायगढ़ और रायपुर जैसे प्रमुख शहरों के बीच निर्बाध संपर्क स्थापित होगा जिससे आवागमन में सुधार होगा और व्यापारिक लेन-देन बढ़ेगा तथा सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। 

2.राष्ट्रीय उच्चपथ-220: टाटानगर से हाता-रायरंगपुर होते हुए जशीपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण।  चैम्बर ने इस ओर माननीय मंत्री का ध्यानाकृष्ट करते हुये बताया कि यह महत्वपूर्ण मार्ग जमशेदपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग-49 से जोड़ेगा, जिससे आवागमन में सुधार होगा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

3.राष्ट्रीय उच्चपथ-33 टाटानगर से खड़गपुर तक की सड़क का तत्काल प्रभाव से मरम्मतीकरण की अति आवश्कता है।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने माननीय मंत्री का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि तीन से चार वर्ष पहले फोरलेन वाली सड़क के उद्घाटन के बावजूद, राष्ट्रीय उच्चपथ-33 की वर्तमान स्थिति काफी दयनीय है। इसलिये इसके तत्काल मरम्मतीकरण एवं रखरखाव की आवश्यकता है। इसके अलावा बहरागोड़ा-राष्ट्रीय उच्चपथ 33 सड़क के दोनों ओर काफी क्षतिग्रस्त है, जिससे आम आदमी की सुरक्षा दांव पर है और खाने-पीने के सामनों की सुचारू आपूर्ति बाधित हो रहा है और यह जोखिम भरा है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल महासचिव मानव केडिया ने माननीय मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यानाकृष्ट कराते हुये उन्हें बताया कि केन्द्र सरकार के द्वारा झारखण्ड के चार शहरों में स्वचालित परीक्षण केन्द्र स्थापित किये गये हैं लेकिन चारों शहरों में से किसी भी एमवीआई ने वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करना बंद नहीं किया है और यह बिना वाहनों के फिटनेस जांच के जारी किये जा रहे हैं।  इससे केन्द्र सरकार की एक बेहतरीन योजना का लाभ झारखण्डवासियों को नहीं मिल रहा है।

उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने माननीय मंत्री के समक्ष बात रखते हुये कहा कि झारखण्ड राज्य में परिवहन विभाग और उद्योग विभाग के साथ कई दौर की चर्चा और बैठकों के बाद भी एक भी स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित नहीं किया जा सका है।  इसलिये इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की निर्भया फंड के तहत एआईएस-140 का झारखण्ड में क्रियान्वयन न होना परिवहन में सुरक्षा के लिये चिन्ता का विषय है। इस ओर ध्यान देना अति आवश्यक है।

उक्त मुद्दों पर माननीय मंत्री नीतिन गडकरी ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इससे संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर त्वरित उन्हें उपलब्ध कराया जाय जिससे इन मुद्दों पर आगे उचित कार्रवाई की जा सके।

राष्ट्रीय उच्चपथों के मामले पर प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद माननीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार सड़क, परिवहन एवं राजमार्गों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और लगातार इस ओर कार्य कर रही है।  लेकिन राष्ट्रीय उच्चपथ-320डी जमशेदपुर से राउरकेला हेतु डीपीआर बनाने का कार्य प्रोगेस में है एवं राष्ट्रीय उच्चपथ-220 टाटानगर से हाता-रायरंगपुर होते हुये जशीपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण हेतु डीपीआर बनाने कार्य अगले वर्ष शुरू होगा।  राष्ट्रीय उच्चपथ-33 पर मरम्मतीकरण कार्य चल रहा है जो शीघ्र पूरा होगा और अगले पंाच वर्षों तक ठेकेदार इसका रखरखाव करेंगे।  वहीं बहरागोड़ा-राष्ट्रीय उच्चपथ 33 सड़क के दोनों ओर के क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने के कांक्रीट के पेवमेंट लगाये जा रहे हैं जो अगले कुछ महीनों में पूरे कर लिये जायेंगे।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव ने जानकारी दी कि चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेख अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया उपस्थित थे।

চাকরির খবরের Join Now
সরকারি যোজনা Join Now
সরকারি খবর Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment