January 19, 2025 4:42 am

साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से फरियादियों से मिले उपायुक्त,प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से फरियादियों

सोशल संवाद/ सरायकेला(रिपोर्ट-दीपक महतो): समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए दर्जनों लोगो से जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।

ज्ञात हो कि समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, आपसी बटवारा, गम्हरिया अंचल में आय प्रमाण पत्र के लंबित मामले का निष्पादन, चांडील प्रखंड के रावतडा गाँव में पेयजल सुविधा बहाल करने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा नाम हटाने, सभी विद्यालयों में किचन रिपेयरिंग के लंबित राशि का भुगतान करने, सीतारामपुर डैम के सौंदर्यकरण तथा डैम की साफ सफाई, अंचल कार्यालय गम्हरिया में अनियमितता बरतने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर