---Advertisement---

आगजनी से तबाह परिजनों से जिला पार्षद ने मुलाकात कर यथासंभव सहायता का अश्वासन दिया

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा) :  बड़बिल तहसील के बोलानी थाना क्षेत्र के  बोलानी मार्केट निकट बैचलर कालोनी निकट आगजनी से तबाह परिवार से भद्राशाही  26नंबर जोन के जिला पार्षद श्री शशीकांत खिलार ने मुलाकात बीते मंगलवार को दिन मे मुलाकात कर यथासंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।विदित हो कि 29दिसंबर 2023को रात्रि के समय बैचलर कालोनी निकट बोलानी सेल के पूर्व कर्मचारी साधु चरण पोथाल के आवास मे शार्ट सर्किट से आग लग गई थी।स्थानीय लोगो   एवं बड़बिल अगनीशामक विभाग के प्रयास के बाद आग को कंट्रोल किया गया।इस आगजनी मे पोथाल के लाखो रूपये के संपत्ति के साथ आवश्यक समान जल कर राख हो गई थी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---