सोशल संवाद / चांडिल: क्षेत्र के बाज़ार बस स्टैंड के पास नालियों की बदहाल स्थिति ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले छह सालों से नालियों की सफाई न होने और कूड़ा जमने के कारण पूरी नाली जाम हो चुकी है। इसके चलते सड़क और गलियों में पानी भराव की स्थिति बन गई है, जिससे आमजन को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : Tata Steel के मैंगनीज माइंस को फिक्की अवॉर्ड में गोल्ड से नवाजा गया
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से कई स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जुड़े हैं, जहाँ रोज़ाना हज़ारों लोगों का आना-जाना होता है। लेकिन सड़क पर नाली के पानी के बहाव के कारण लोगों को बेहद असुविधा हो रही है। दुकानदारी भी बुरी तरह प्रभावित है और ग्राहकों का आना लगभग बंद हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की सफाई और मरम्मत लंबे समय से नहीं होने के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नालियों की तत्काल सफाई और मरम्मत की मांग संबंधित अधिकारियों से की है।








