December 26, 2024 5:43 pm

देशबंधु लाइन की तरफ ऊपर से आने वाले नाले के पानी को रोकना होगाः सरयू राय

देशबंधु लाइन की तरफ से आने वाले नाले के पानी को रोकना होगादेशबंधु लाइन की तरफ से आने वाले नाले के पानी को रोकना होगा

सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने शनिवार को कहा कि अगर वह यह चुनाव जीतते हैं तो देशबंधु लाइन की तरफ ऊपर से आने वाले पानी को कहीं और डाइवर्ट करने के लिए नगर निगम से कहेंगे. अगर नगर निगम ऐसा नहीं करता है तो ऊपर से जो नाला आ रहा है, उसके बीच में दीवार खड़ी कर देंगे ताकि ऊपर का पानी यहां आए ही नहीं.

यह भी पढ़े : रघुवर दास बताएं कि मालिकाना हक दिलाने के लिए क्या किए – डा. अजय

यहां देशबंधु लाइन इलाके में लोगों ने राय से जल-जमाव की समस्या के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा की। राय ने उन्हें बताया कि वह जानते हैं कि यहां हमेशा से ही गंदगी और जलजमाव की समस्या रही है. जब वह विधायक थे, तब इस इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने सुझाव दिया था. उस सुझाव पर काम नहीं हुआ. काम हो जाता तो इस समस्या का समाधान कबका हो जाता. राय ने कहा कि इस समस्या का एकमात्र समाधान यही है कि आजादनगर के ऊपरी इलाके से जो पानी आ रहा है, उसे तत्काल रोका जाए. उस नाले के पानी को अन्यत्र डाइवर्ट किया जाए.

राय ने स्थानीय लोगों से कहा कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक रहने के दौरान उन्होंने नगर निगम के अफसरों से पहले भी कहा था कि जो पानी देशबंधु लाइन में आ रहा है, उसे डाइवर्ट करके आप दूसरे नाले में ले जाइए. इसके लिए बाजाप्ता निगम अधिकारियों को प्लान भी बना कर दिया था.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर