सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने शनिवार को कहा कि अगर वह यह चुनाव जीतते हैं तो देशबंधु लाइन की तरफ ऊपर से आने वाले पानी को कहीं और डाइवर्ट करने के लिए नगर निगम से कहेंगे. अगर नगर निगम ऐसा नहीं करता है तो ऊपर से जो नाला आ रहा है, उसके बीच में दीवार खड़ी कर देंगे ताकि ऊपर का पानी यहां आए ही नहीं.
यह भी पढ़े : रघुवर दास बताएं कि मालिकाना हक दिलाने के लिए क्या किए – डा. अजय
यहां देशबंधु लाइन इलाके में लोगों ने राय से जल-जमाव की समस्या के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा की। राय ने उन्हें बताया कि वह जानते हैं कि यहां हमेशा से ही गंदगी और जलजमाव की समस्या रही है. जब वह विधायक थे, तब इस इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने सुझाव दिया था. उस सुझाव पर काम नहीं हुआ. काम हो जाता तो इस समस्या का समाधान कबका हो जाता. राय ने कहा कि इस समस्या का एकमात्र समाधान यही है कि आजादनगर के ऊपरी इलाके से जो पानी आ रहा है, उसे तत्काल रोका जाए. उस नाले के पानी को अन्यत्र डाइवर्ट किया जाए.
राय ने स्थानीय लोगों से कहा कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक रहने के दौरान उन्होंने नगर निगम के अफसरों से पहले भी कहा था कि जो पानी देशबंधु लाइन में आ रहा है, उसे डाइवर्ट करके आप दूसरे नाले में ले जाइए. इसके लिए बाजाप्ता निगम अधिकारियों को प्लान भी बना कर दिया था.
सोशल संवाद/ जमशेदपुर :- बीजेपी के प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट पर शानदार…
सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था…
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…