December 27, 2024 1:10 am

बरसात के पहले नालों की पुनः हो सफाई-पवन

बरसात के पहले नालों की पुनः हो सफाई-पवन

सोशल संवाद/ जमशेदपुर: जमशेदपुर,भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरसात के पहले बड़े और छोटे नालों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग उप नगर आयुक्त से की। पवन अग्रवाल ने तस्वीर के साथ नालों की स्तिथि से अधिकारियों को अवगत कराया। यदि समय रहते सफाई नही कराई गई तो स्तिथि भयावह हो सकती है। स्लैग रोड भालूबासा में नगर विकास विभाग द्वारा बड़े नाले का निर्माण कराया गया था। इस नाले से  पूरे सीतारामडेरा का पानी  गरम नाला की ओर जाता है। हल्के बारिश में ही काफी घरों में नाले का पानी घुस जाता है। इसी तरह गंगोत्री फ्लैट,नीतीबाग कॉलोनी सहित अन्य बस्तियों में बड़े नालों की सफाई न होने से जनता काफी भय में जी रही है।

हद तो तब हो जाती है जब बादल गरजने के साथ ही फ्लैट में रहने वाले लोगो अपने वाहनों को सड़क में खड़ी करने लगते है। ताकि नाले के पानी से गाड़िया न डूब जाए।पवन अग्रवाल ने जुस्को और J N A C के माध्यम से सफाई कार्य को जनहित के आलोक  प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग की।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर