सोशल संवाद / डेस्क : नीट मेडिकल परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच एवम् परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में शेरे पंजाब चौक आदित्यपुर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला दहन किया गया.
यह भी पढ़े : पेपर लीक हुआ तो 10 साल जेल,₹1 करोड़ तक जुर्माना:देश में एंटी-पेपर लीक कानून आधी रात से लागू, नोटिफिकेशन जारी
मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि पुतला दहन के माध्यम से मेडिकल परीक्षा में शामिल छात्रों को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी कमर कस चुकी है. जब तक छात्रों को इंसाफ नहीं मिलेगा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी. अंबुज कुमार ने परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष समेत केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी को मोदी सरकार द्वारा अभिलंब बर्खास्त किए जाने की मांग की.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्र हित में हमेशा आगे बढ़ कर आंदोलन करती है. परीक्षा धांधली में भाजपा के बड़े नेता एवम् शिक्षा मंत्री स्वयं शामिल हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
मौके पर मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव , जिला कांग्रेस महासचिव रमाशंकर पाण्डेय, एलडीएम समरेंद्र तिवारी, जिला महासचिव खिरोड़ सरदार ,कुणाल रॉय सेवा दल के मुन्ना सिंह जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, गंभीर सिंह ,एसडी मिश्रा , जयप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे.