December 14, 2024 12:14 pm

पूरी केजरीवाल सरकार जेल से बेल के खेल में फंसी है नतीज़ा विकास कार्य ठप्प हैं – वीरेन्द्र सचदेवा

पूरी केजरीवाल सरकार जेल से बेल के खेल में फंसी है

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ एक पत्रकार वार्ता में कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार प्रेस कांफ्रेंसों से चलने वाली सरकार है जिसके शासन में दिल्ली में केवल एक विकास हुआ है, वह है भ्रष्टाचार का विकास।

आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, पार्षद सब पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं – मुख्य मंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक, पार्षद जेल जा रहे हैं — पूरी केजरीवाल सरकार जेल से बेल के खेल में फंसी है नतीज़ा विकास कार्य ठप्प हैं। मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने पत्रकार वार्ता का संचालन करते हुए कहा की आज दिल्ली में सरकार का काम नही केवल भ्रष्टाचार दिखता है। मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल एवं प्रवक्ता न्यूमा गुप्ता भी पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : विधानसभा के 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोक अधिकार पार्टी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा की हरियाणा में अतिशीघ्र चुनाव होने को है और कल हमने आम आदमी पार्टी नेताओं को हरियाणा वालों को कुछ गारंटियां बेचते देखा तो सोचा आज पत्रकारों एवं दिल्ली वालों के साथ हरियाणा वालों को भी 2015 से आज तक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली वालों को मिली प्रमुख पांच झूठी गारंटियों का विश्लेषण करें :

1. 2015 चुनाव का वादा – 100 स्कूल प्रति वर्ष खोलेंगे  – आज 10 साल बाद एक भी नया स्कूल नही खुला है, 2013 के मुकाबले दो स्कूल कम हो गये हैं। स्कूल के नाम पर केजरीवाल कुछ पुराने स्कूलों को नई इमारत दे कर खुश हैं। दिल्ली के छात्रों का शैक्षणिक स्तर — स्कूलों का स्तर इतना गिर गया है की हर साल हजारों छात्र हर कक्षा में फेल हो रहे हैं — कारण स्कूल शिक्षकों को पाठन से हटा कर इवेंट आयोजन एवं क्लर्क ड्यूटी पर लगा दिया गया है।

2. 2015 का चुनाव वादा था -1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलना  – आज बमुश्किल 300 खुले हैं वह भी अधिकांश पुरानी सरकारी क्लिनिक को लीपपोत कर – कुछ वर्ष पूर्व लगभग 500 क्लिनिक खुली थीं पर 200 से अधिक बंद हो चुकी — यह क्लिनिक स्वास्थ्य सुधार का नहीं भ्रष्टाचार का स्त्रोत बनीं – अपने कार्यकर्ताओं के भवनों में खुलवा कर उन्हे किराया भाड़ा दिया – जांच टेस्ट में करोड़ों का घोटाला किया गया – एक ही फोन नम्बर से रोज दस दस बीस बीस मरीजों का पंजीकरण कर घोटाला किया गया।

3. 2015 का वादा था – सबको फ्री  बिजली – आज दस साल बाद फ्री बिजली केवल खाली फ्लैट मकान या बिल्कुल छोटे से घर का सपना – हर परिवार बिल देने को वादा – पी.पी.ए.सी. एवं पेंशन सरचार्ज घोटाले के चलते आज – दिल्ली वालों के बिजली बिल सबसे ज्यादा हैं। मध्यम वर्ग परिवार को लगभग 10 रूपए प्रति यूनिट से तो दुकानदारों एवं उधोग को 18 रूपए प्रति यूनिट से बिल पड़ रहा है।

4. 2015 का वादा – सबको फ्री पानी – आज दिल्ली का गरीब से गरीब आदमी 30 रूपए प्रति बोतल की दर से परिवार को पानी पिलाने को बाध्य है – जल बोर्ड पानी देता नही, देता है तो जहरीला गंदा जिसे कोई पी ना सके, नतीजा हर परिवार पीने का पानी खरीदने को बाध्य है। पानी का कनेक्शन आज दिल्ली में लेना सबसे महंगा है – 25 से 100 गज के मकान में प्रति कनेक्शन चार्ज 1.5 लाख रुपए है — यानि 100 गज की बिल्डिंग में चार फ्लैट हैं तो प्रति फ्लैट 1.5 लाख और अगर फ्लैट मध्यम वर्ग का 250 से 400 गज का है तो प्रति कनेक्शन 4 लाख रूपए लेता है दिल्ली जल बोर्ड। इतने अधिक चार्ज लेने वाला जलबोर्ड बदले में देता है गंदा पानी एवं जाम सीवर व्यवस्था और घोटाले। केजरीवाल का एक विधायक प्रकाश जरवाल जल बोर्ड टैंकर घोटाले से जुड़े हत्या के मामले के मुख्य अभियुक्त हैं।

5. 2015 का वादा था – वायु एवं जल प्रदूषण मुक्त दिल्ली– केजरीवाल के वादों के बावजूद आज दिल्ली के माथे पर विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी होने का कलंक लग चुका है।  2023-24 की सर्दी में 400 से ऊपर का ए.कयू.आई. रहा है और शर्मनाक यह है की आज जुलाई 2024 में जिसे हल्के प्रदूषण का महीना मानते थे उसमे भी ए.कयू.आई. भी 160 से ऊपर पंजीकृत हो रहा है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की इसके आलावा भ्रष्टाचार हटाना लोकपाल लाना यह वह सपने थे जिन्हे गरीब एवं मध्यम वर्ग को बेच कर सत्ता में आये थे आज हर ओर सरकार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है – मुख्य मंत्री एवं मंत्री जेल में हैं। लोकपाल तो आये नही – लोकायुक्त जरूर अक्सर सरकार के मंत्री एवं विधायकों पर टिपण्णी करते हैं पर केजरीवाल सरकार के कान पर जूं नही रेंगती।

सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा की दिल्ली हो या पंजाब अक्रमणयता, धोखा, भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी सरकारों की पहचान बन गये हैं। बिधूड़ी ने कहा की अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण, फ्री बिजली एवं पानी पर निराशाजनक प्रदर्शन ने जहाँ दिल्ली वालों को निराश किया है वहीं इनकी सरकार के भ्रष्टाचार ने दिल्ली वालों को हताश किया है।

सांसद बिधूड़ी ने कहा है की भाजपा विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में अनेक बार दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण जैसे मसलों को उठाया पर केजरीवाल सरकार ने चर्चा कर सुधार लाने की जगह हमें विधानसभा से बाहर निकाल कर बोलने से रोका।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट